Bihar Politics: "जनसुराज टिकट बेचने वाली राजनीतिक पार्टी नहीं", बोले प्रशांत किशोर, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

Friday, Sep 12, 2025-10:40 AM (IST)

Bihar Politics: जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी चुनाव का टिकट नहीं बेचती है और उम्मीदवारों के चयन के लिए एक प्रक्रिया है, जिसमें जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है।

राहुल गांधी को बिहार के युवाओं से मतलब नहीं- Prashant Kishor
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गोपालगंज जिले के हथुआ में आयोजित जनसभा में कहा कि जनसुराज में उम्मीदवारी के आवेदन के लिए सिर्फ 21 हजार रुपये की फीस है, जो सामान्य व्यक्ति के लिए भी बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी उम्मीदवारों पर जनता की मुहर लगाई जाएगी। एक प्रक्रिया के दौरान जनता जिसे चुनेगी, वही उम्मीदवार बनेगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद), भारतीय जनता पार्टी (BJP) या कांग्रेस नहीं है, जहां टिकट बिकता है। यहां जनता चुनेगी कि किसे जन सुराज का उम्मीदवार बनाना है। जनसुराज के सूत्रधार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रशांत किशोर उनके फोकस में नहीं हैं। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि राहुल गांधी बहुत बड़े आदमी हैं। उनके फोकस में बिहार का युवा नहीं, बल्कि देश और मोदी हैं। उन्होंने कहा कि जनसुराज को बिहार से मतलब है, जबकि राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार से हैं, एक प्रधानमंत्री के बेटे हैं और उनके फोकस में प्रशांत किशोर या बिहार कैसे आएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बिहार के युवाओं से मतलब नहीं है। उनको लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव से मतलब है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को बिहार के युवाओं से मतलब है, बिहार से पलायन बंद होना हो उससे मतलब है।

बच्चों को निजी स्कूलों में मिलेगी मुफ्त शिक्षा- Prashant Kishor
किशोर (Prashant Kishor) ने गोपालगंज की जनता से वादा करते हुए कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तब दिसंबर 2025 से बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन, बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपए का रोजगार मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपए मासिक पेंशन देगी। किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद बिहार में जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक सभी लोग अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ा पाएंगे और इन बच्चों की फीस सरकार भरेगी, जिससे गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ पायेगा। उन्होंने कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद गोपालगंज के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static