PM Modi Bihar Visit: 15 सितंबर को PM Modi का बिहार दौरा, पूर्णिया को देंगे एयरपोर्ट की सौगात
Wednesday, Sep 10, 2025-08:42 AM (IST)

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार दौरे पर आएंगे और इस दौरान वे कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आयेंगे। उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान मोदी पूर्णिया में हवाई अड्डे के उद्घाटन सहित बिहार में कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान पूर्णिया में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी क्रमश: 18 और 27 सितंबर को बिहार का दौरा करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी ने बिहार को पांच क्षेत्रों में बांटा है। उन्होंने कहा कि अमित शाह आगामी बिहार विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए आने वाले दिनों में इन सभी पांच क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा के अन्य शीर्ष नेता पिछले कुछ महीनों से लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं।