"गुजरात में कल कारखाने लगाने से बिहार में वोट नहीं मिलेगा", PK ने प्रधानमंत्री व अमित शाह से पूछा- युवाओं का पलायन कब रुकेगा?

Friday, Sep 19, 2025-10:00 AM (IST)

Bihar Politics: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने गुरुवार को कहा कि यह बिहार के मतदाताओं की ताकत है कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तक जमीन पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन सता में बैठे नेताओं को समझना होगा कि गुजरात में कल करखाने लगाने से बिहार में वोट नही मिलेगा। 

"विकास गुजरात में और वोट बिहार में ऐसा संभव नहीं"
प्रशांत किशोर ने सारण जिले के अमनौर में अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को बताना पड़ेगा कि बिहार में कल कारखाने कब लगेंगे और युवाओं का पलायन कब रुकेगा। उन्होंने कहा कि गुजरात में लगातार कल कारखाने लग रहे है और बिहार में बंद कारखाने भी खुल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास गुजरात में और वोट बिहार में ऐसा संभव नहीं है। जनसुराज के सूत्रधार ने शाह के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता ने बड़े बड़े नेताओं को जमीन पर लाकर खड़ा कर दिया है। 

प्रशांत किशोर ने सारण जिले में बंद पड़े मढ़ौरा की चीनी मिल की चर्चा की और कहा कि मिल बंद है और लोग नरेंद्र मोदी को जिताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में बंद मिलें तभी चालू होंगी जब लोग उचित मताधिकार का प्रयोग करेंगे। किशोर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद संजय जायसवाल द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि जायसवाल जितना बोलना है बोल लें, पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा के नेताओं के भ्रष्टाचार पर चौथी किश्त जारी करेंगे, तब ऐसे नेता औंधे मुंह गिर जाएंगे। गौरतलब है कि किशोर ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है और दावा किया कहा कि वह भाजपा के किसी बड़े नेता के भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static