बिहार चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका, 3 बार विधायक रहीं मीना द्विवेदी जन सुराज में शामिल; PK ने दिलाई सदस्यता

Thursday, Sep 18, 2025-11:14 AM (IST)

Meena Dwivedi joins Jan Suraj Party: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में राजनीति हलचल होती जा रही है। नेताओं में दल बदल का खेल लगातार जारी है। चुनाव को देखते सभी नेता अपनी-अपनी जगह फिक्स करने में लगे हुए हैं। ऐसे में पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज विधानसभा से जनता दल यूनाइटेड (JDU) की तीन बार विधायक रहीं मीना द्विवेदी (Meena Dwivedi) अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बुधवार को जन सुराज पार्टी में शामिल हो गईं। 

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने द्विवेदी को पीला गमछा ओढा कर सैकड़ों समर्थको के साथ उन्हें पटना में पार्टी की सदस्यता दिलाई। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व जन सुराज पार्टी में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का शामिल होना लगातार जारी है। इसी क्रम में मीना द्विवेदी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी में शामिल हो गई हैं। बुधवार को उन्होंने जदयू के जिला और प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से मुलाकात की और पार्टी को अपना समर्थन दिया। 

प्रशांत किशोर ने सभी को जन सुराज की सदस्यता दिलाई और पीला गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया। मीना द्विवेदी पूर्वी चंपारण जिले के बड़े राजनीतिक परिवार से संबंध रखती हैं। साल 1995 में उनके देवर देवेंद्र नाथ दुबे समता पार्टी से विधायक बने थे। साल 1998 के उपचुनाव में उनके पति भूपेंद्र नाथ दुबे विधायक बने। फिर साल 2005 के फरवरी और नवंबर तथा 2010 में हुए विधानसभा चुनावों में मीना द्विवेदी जदयू से विधायक बनीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static