"बिहार में भाजपा-जदयू सरकार की उल्टी गिनती शुरू", राहुल गांधी का बड़ा हमला, बोले- रोजगार मांगने पर मिलती है...
Thursday, Sep 11, 2025-02:33 PM (IST)

Bihar News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग से बर्खास्त संविदा कर्मियों पर पुलिस के लाठीचार्ज से जुड़े एक वीडियो का हवाला देते हुए बुधवार को दावा किया कि अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल-यूनाइटेड (JDU) की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए यह भी कहा कि अब बिहार के युवा ‘गुंडा' सरकार को उसकी असली जगह दिखाएंगे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘रोज़गार मांगने पर मिलती है लाठी, अधिकार की जगह मिलता है अत्याचार। बिहार के युवा अबकी बार इस ‘गुंडा' सरकार को उसकी असली जगह दिखाएंगे।'' उन्होंने दावा किया कि इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
बता दें कि बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-3) के पूरक परिणाम जारी करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन दे रहे अभ्यर्थियों को हटाने के लिए पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज किया। इसके बाद कुछ देर के लिए प्रदेश भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी मच गई। प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार और परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के खिलाफ नारेबाजी की।