"....वही फॉर्मूला बिहार के युवाओं को बता दो तो सभी करोड़पति हो जाएं,", संजय जायसवाल का PK पर तीखा हमला, लगाया ये आरोप

Thursday, Sep 18, 2025-05:38 PM (IST)

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने गुरुवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर गलत ढंग से पार्टी के लिए ‘फंडिंग' का आरोप लगते हुए हमला बोला और कहा, अगर प्रशांत किशोर अपनी धन उगाहने की क्षमता का सूत्र बता दें, तो बिहार का हर युवा करोड़पति बन सकता है।

संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर के ‘जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन' को दान की जा रही भारी धनराशि पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि घाटे में चल रही कंपनियां भी बिना किसी उचित वजह के किशोर के फाउंडेशन को करोड़ों रुपये दान कर रही हैं। भाजपा के सांसद ने एक उदाहरण के साथ दावा किया कि ‘रामसेतु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड'पहले से ही 19 करोड़ रुपये के घाटे में है, बावजूद इसके इस कंपनी ने किशोर को 14 करोड़ रुपये दान में दिए। इसी तरह ‘स्क्वायर स्पेस कंपनी' नाम की कंपनी ने 10 करोड़ दान में दिए, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि उसकी कुल संपत्ति केवल 10 करोड़ रुपये की है और घाटा भी उतना ही है। उन्होंने कहा कि ऐसे सवालों का उचित जवाब जनता के बीच आना चाहिए।

अगर किशोर के पास वाकई कोई ऐसा कोई नीम हकीम फ़ॉर्मूला है, जो..- Sanjay Jaiswal
जायसवाल ने बॉलीवुड से तुलना करते हुए सुभाष घई की 1991 में आई फिल्म सौदागर का हवाला देते हुए कहा, 'उस फिल्म में एक गाना था ‘इलू-इलू' और ऐसा लगता है कि प्रशांत किशोर और इन घाटे में चल रही कंपनियों के बीच भी कुछ ‘इलू-इलू' जैसा रिश्ता बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को इस रिश्ते के पीछे की सच्चाई जानने का हक है।' जायसवाल ने किशोर की शैक्षणिक पृष्ठभूमि पर भी तंज कसा और दावा किया कि उन्होंने प्रथम बार में नहीं बल्कि अतिरिक्त प्रयासों से परीक्षाएं पास कर डिग्रियां हासिल की हैं। भाजपा सांसद ने तंज कसा और कहा कि अगर किशोर के पास वाकई कोई ऐसा कोई नीम हकीम फ़ॉर्मूला है, जो दिवालिया कंपनियों को बड़े दानदाताओं में बदल सकता है, तो उन्हें इसे बिहार के युवाओं के साथ साझा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किशोर अगर ऐसा करें तो, 'यह राज्य की युवा पीढ़ी के लिए सही मायने में लाभकारी और परिवर्तनकारी होगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static