गृह मंत्री अमित शाह से मिलने होटल पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश, करीब 20 तक हुई बातचीत ।। Nitish Kumar Met Amit Shah
Thursday, Sep 18, 2025-01:12 PM (IST)

Nitish Kumar Met Amit Shah: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 तक बातचीत हुई। एक जदयू नेता ने बताया कि जदयू अध्यक्ष कुमार ने एक होटल में शाह से मुलाकात की।
जदयू नेता ने बातचीत का ब्यौरा दिए बिना कहा, "यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।" जदयू, एनडीए का एक गठबंधन सहयोगी है। एक भाजपा नेता ने बताया कि शाह बुधवार रात पटना पहुँचे थे और गुरुवार को रोहतास और बेगूसराय जिलों में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनावों की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए बैठकें करेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बुधवार को कहा था कि शाह राज्य की राजधानी से 50 किलोमीटर दूर स्थित औद्योगिक नगरी डेहरी-ऑन-सोन में मगध-शाहाबाद क्षेत्र के 10 जिलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत करेंगे।