जमुई में दर्दनाक हादसा! भाई की आंखों के सामने बहन को यूं खीच ले गई मौत......देखने वालों की रूह कांपी
Friday, Nov 21, 2025-12:21 PM (IST)
Jamui Road Accident: बिहार के जमुई से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। वहीं इस घटना में बहन की जान चली गई और भाई गंभीर रुप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार देर शाम जमुई–खैरा मुख्य मार्ग पर नवडीहा के पास की है। मृतका की पहचान जमुआ गांव निवासी संतोष सिंह की पत्नी ज्योति कुमारी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि ज्योति कुमारी अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थी। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बहन ज्योति कुमारी की मौत हो गई और भाई सौरव कुमार बुरी तरह से घायल हो गया। घायल सौरव कुमार का अस्पताल में इलाज जारी है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

