समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, इलेक्शन ड्यूटी से घर लौट रहे शिक्षक को यूं खींच ले गई मौत; मची चीख-पुकार।। Samastipur Train Accident

Friday, Nov 07, 2025-12:07 PM (IST)

Samastipur Train Accident: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर ट्रेन की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इलेक्शन ड्यूटी खत्म होने के बाद जा रहे थे घर
जानकारी के मुताबिक, घटना समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के सिंघिया घाट रेलवे स्टेशन के पास की है। मृतक की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी रामसेवक बैठा (55) के रूप में हुई है। वे शिक्षक थे। बताया जा रहा है कि रामसेवक बैठा की मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी ड्यूटी लगी हुई थी। गुरुवार को वह चुनावी ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जा रहे थे। सिंघिया घाट रेलवे गुमटी के पास बाइक से उतरने के बाद वह पैदल ही स्टेशन की तरफ जाने लगे। इसी बीच ट्रेन आ गई और उनको कुचलते हुए निकल गई। इस हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static