Jamui News: Wife को छोड़ प्रेमिका के साथ भगोड़ा बना पति, पुलिस ने कर दी घर की कुर्की
Thursday, Nov 27, 2025-07:59 AM (IST)
Jamui News:जमुई जिले के सोनो प्रखंड मुख्यालय इलाके में बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रवि कुमार भारत के घर पर कुर्की-जप्ती (Property Seizure) की प्रक्रिया पूरी कर ली। रवि कथित रूप से पत्नी व बच्चे को छोड़कर प्रेमिका के साथ फरार है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस टीम उसकी अनुपस्थिति में घर की तलाशी लेकर सामान जब्त कर रही है। पुलिस की देखरेख में बाजार स्थित मकान का दरवाजा, खिड़की और अन्य सामान हटाकर जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
क्या है पूरा मामला? पत्नी ने कोर्ट में लगाई गुहार
सोनो बाजार निवासी किशोरी लाल गुप्ता के पुत्र रवि कुमार भारत की शादी दीपिका गुप्ता से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद दंपती को एक बेटा भी हुआ। कुछ समय बाद रवि कथित तौर पर अपनी पत्नी और परिवार को छोड़कर अनुप्रिया नाम की महिला (Girlfriend) के साथ भाग गया।
दोनों के अचानक गायब होने से परिवार में तनाव फैल गया। इसके बाद पत्नी दीपिका गुप्ता ने पटना कोर्ट में पारिवारिक मामला दर्ज कराया। पत्नी का आरोप है कि रवि न सिर्फ उसे मायके भेजकर प्रेमिका के साथ फरार हुआ, बल्कि घर के जेवर, नकदी और जमीन बेचकर मिली रकम भी लेकर गायब हो गया।
कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने की कुर्की—जप्ती, टीम लगातार दबिश में
न्यायिक प्रक्रिया के दौरान कोर्ट ने रवि के घर कुर्की-जप्ती का आदेश जारी किया, जिसे सोनो थाना की टीम ने बुधवार को लागू किया। कार्रवाई के दौरान एसआई मनोज कुमार सिंह, धनंजय सिंह और दंडाधिकारी सूरज मंडल मौजूद रहे।
सोनो थाना प्रभारी धनंजय कुमार के अनुसार, “न्यायालय के आदेश पर कुर्की-जप्ती की गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।” पुलिस दोनों फरार व्यक्तियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

