"मैं तुमसे शादी करूंगा", यह कहकर 8वीं की छात्रा से 1 साल तक संबंध बनाता रहा टीचर, जब गर्भवती हुई तो छोड़ दिया

Sunday, Nov 23, 2025-12:14 PM (IST)

Supaul Rape News: बिहार के सुपौल जिले में एक टीचर ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। दरअसल, ट्यूशन टीचर ने शादी का झांसा देकर 8वीं की छात्रा से लगातार एक साल तक शारीरिक संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हुई तो उसे छोड़ दिया। वहीं, अब  इस मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

1 साल तक संबंध बनाता रहा टीचर

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बलुआ थाने का है। आरोप निर्मली के रहने वाले राजाराम कुमार (35) पर लगा है। वह घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाता था। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की नानी ने बताया कि बचपन से ही उनकी नातिन उनके पास रहकर पढ़ाई करती थी। अब वह 8वीं में पढ़ती है, इसलिए राजाराम कुमार (35) को ट्यूशन पढ़ाने के लिए रखा। बच्ची पिछले एक साल से उसके पास ट्यूशन पढ़ रही थी। टीचर ने शादी का झांसा देकर 17 साल की नाबालिग से एक साल तक संबंध बनाए। जब वह गर्भवती हुई तो उसने यह बात आरोपी को बताई और उसने बच्ची को भरोसा दिलाया कि वह उसके साथ जल्द शादी करेगा, लेकिन राजाराम कुमार के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह करा दी। इसी बीच नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दे दिया। 18 नवंबर को पंचायत ने मां-बेटी को राजाराम के घर भेज दिया।

वहीं, अब बीते शनिवार ( 22 नवंबर 2025) को पीड़िता की नानी ने इस मामले को लेकर बलुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि पंचायत ने बिना शादी के नाबालिग को आरोपी टीचर के घर भेज दिया। अब उसके घरवाले नतिनी को प्रताड़ित कर रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static