8 साल का लिव इन रिलेशन...फिर इंटर-रिलिजन मैरिज, अब SI ने BPSC शिक्षिका को छोड़ा; पत्नी बोलीं- पति ने दूसरी शादी....
Thursday, Nov 13, 2025-02:14 PM (IST)
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बीपीएससी शिक्षिका ने एसआई पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट करने की बात कही गई। वहीं, अब शिक्षिका महिला आयोग न्याय के लिए पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता शिक्षिका मुजफ्फरपुर की रहने वाली है, जबकि उनके पति सहरसा जिले के निवासी है। पीड़िता बीपीएससी शिक्षिका का आरोप है कि उसने 3 साल पहले बिहार पुलिस के एसआई के साथ इंटर रिलिजन लव मैरिज की थी। वह हिन्दू है और पति मुस्लिम। कार्ट मैरिज से पहले वह 8 साल तक लिव इन में रहे। उन्होंने कहा कि शादी के बाद सब ठीक चल रहा था, तभी अचानक 13 अगस्त 2025 को उन्हें पता चला कि उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है। जब इसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, गला दबाकर जान लेने की भी कोशिश की। महिला का कहना है कि शादी के बाद कभी भी उन्हें ससुराल नहीं ले जाया गया। जब वह ससुराल गई तो उन्हें इस बात का पता चला।
वहीं, अब पीड़िता महिला आयोग न्याय के लिए पहुंची है। इससे पहले पीड़िता द्वारा सहरसा के महिला थाने में आवेदन दिया गया था। फिर महिला ने मुजफ्फरपुर के आईजी को भी आवेदन लिखा था।

