'मैं न तो बिहार छोड़ूंगा और न ही राजनीति'...हार के बाद प्रशांत किशोर की पहली प्रतिक्रिया
Tuesday, Nov 18, 2025-02:08 PM (IST)
Prashant Kishor News: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Election Result) में पार्टी की करारी हार के बाद मंगलवार को पहली बार मीडिया से बात की और लोगों का विश्वास न जीत पाने के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान यह भी कहा कि मैं बिहार नहीं छोड़ूंगा, न ही राजनीति छोड़ूंगा, भविष्य में जीत हमारी जरूर होगी।
'हम अपने प्रयासों में पूरी तरह विफल रहे'
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, किशोर ने कहा, "हम बिहार के चुनावी विमर्श को बदलने और एक विकल्प बनाने के सपने और दृष्टिकोण के साथ आए थे, लेकिन हम अपने प्रयासों में पूरी तरह विफल रहे। मैं चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "यह हमारे लिए आत्म-मंथन का समय है और पश्चाताप के प्रतीक के रूप में, मैं, जन सुराज के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ, भितिहरवा गांधी आश्रम में एक दिवसीय उपवास रखूंगा - वह स्थान जहां से हमने राजनीति में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया था और बिहार में चुनावी विमर्श को बदलने का संकल्प लिया था।"
'मैं न तो बिहार छोड़ूंगा और न ही राजनीति छोड़ूंगा'
रणनीतिकार से राजनेता बने किशोर ने स्वीकार किया कि चुनावी हार उनके और लाखों जन सुराज कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन इससे 'भ्रष्ट' शासन को उखाड़ फेंकने और ईमानदार व स्वच्छ नेतृत्व वाला विकल्प बनाने के उनके साहस और दृढ़ संकल्प पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हार के बाद राजनीति छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए, किशोर ने कहा, "मैं न तो बिहार छोड़ूंगा और न ही राजनीति छोड़ूंगा। बिहार में बदलाव लाने के लिए हमने जो संकल्प लिया था, उससे पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है।" उन्होंने एक अंग्रेजी मुहावरे का भी हवाला दिया, "आप तब तक हारे नहीं हैं जब तक आप दौड़ से बाहर नहीं निकल जाते।" उन्होंने जनता से मिले अभूतपूर्व समर्थन के लिए भाजपा और एनडीए को बधाई दी और मांग की कि नीतीश सरकार चुनाव से पहले किए गए अपने वादों को पूरा करे, जिसमें 1.5 करोड़ महिलाओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करना शामिल है, जो उन्होंने रोजगार सृजन पहल के तहत करोड़ों जीविका दीदियों को प्रदान की थी।
प्रशांत किशोर ने मांग की, "नई सरकार के लिए अपने चुनावी वादों को पूरा करने का समय आ गया है। नीतीश सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह महिलाओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को चुनाव से पहले किए गए वादे के अनुसार 10,000 रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करे।"

