Bihar Election 2025: ई-रिक्शा से वोट डालने पहुंचे बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, बोले- 20 सालों की सरकार को अलविदा कहने का समय आ गया

Tuesday, Nov 11, 2025-12:39 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार सुबह 122 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मतदान शाम छह बजे तक होगा। वहीं, इसी बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राजेश राम (Rajesh Ram) ई-रिक्शा पर सवार होकर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे।

डीजल और पेट्रोल जब महंगा हो रहा है तो...- Rajesh Ram
इस दौरान राजेश राम ने कहा, "देश की अर्थव्यस्था डीजल और पेट्रोल पर निर्भर है। डीजल और पेट्रोल जब महंगा हो रहा है तो देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है... छोटी दूरी को ई-रिक्शा से तय करना चाहिए, जिससे पर्यावरण भी ठीक रहता है और अर्थव्यवस्था भी ठीक रहती है।" द्वितीय चरण के मतदान पर उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अपील करूंगा कि शांतिपूर्ण, सौहार्द से मतदान करें। लोकतंत्र का यह महापर्व है, जिसका आनंद लेते हुए अपनी सरकार चुनें।"

 मतदाताओं को अब यहां नई सरकार चाहिए- Rajesh Ram
राजेश राम ने मतदान करने के बाद कहा, "...महागठबंधन का हाव-भाव बदल गया है और मतदाताओं के भी हाव-भाव बदले हैं, जो यह दर्शाता है कि पिछले 20 सालों की जो सरकार है उसको अलविदा कहने का समय आ गया है... मतदाताओं को अब यहां नई सरकार चाहिए और महागठबंधन की नई सरकार आ रही है।"  राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "...हमारी वोटर अधिकार यात्रा के बावजूद आज भी वोट चोरी का मामला जिंदा है, वह खत्म नहीं हुआ है।"

बता दें कि बिहार में दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव में पहले चार घंटे यानी 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, मंगलवार की सुबह सात बजे से 122 विधानसभा क्षेत्र के 45399 मतदान केंद्रों पर जारी मतदान में पूर्वाह्न 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत वोट पड़े हैं । पहले चार घंटे में किशनगंज जिले में सबसे अधिक 34.74 प्रतिशत जबकि नवादा जिले में सबसे कम 29.02 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static