Katihar Crime: "तू काला है और बेटा कैसे गोरा....." पत्नी के चरित्र पर शक में पति ने उठाया खौफनाक कदम, जानकर कांप जाएंगे आप

Friday, Nov 21, 2025-10:51 AM (IST)

Katihar Crime: बिहार के कटिहार से एक दिल दहलाने वाली वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक सनकी पति ने बेरहमी के साथ पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना अबादपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है। मृतक पत्नी की पहचान मौसमी दास के रुप में हुई है। आरोपी पति  सुकुमार  है। बताया जा रहा है कि मौसमी दास ने तीन महीने पहले दूसरे बेटे को जन्म दिया। बच्चा रंग का गोरा था। वहीं दोस्तों और पड़ोसियों ने सुकुमार को मजाकिया लहजे में कहा कि तू तो काला है और तेरा बेटा कैसे गोरा? बस यह बात सुनकर सुकुमार को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक हो गया और उसको बेरहमी के साथ गला दबाकर मार दिया। वहीं आरोपी पति वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गया। परिवार ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और  महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  साथ ही मृतका के पिता की शिकायत पर सुकुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है। वहीं बेटी की मौत के बाद मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static