Bihar News: गोपालगंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आर्केस्ट्रा के अड्डों पर दी दबिश; 8 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त
Wednesday, Nov 12, 2025-03:59 PM (IST)
Bihar News: बिहार के गोपालगंज में मिशन मुक्ति फाउंडेशन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 8 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आर्केस्ट्रा संचालक को भी गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बरौली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने सूचना के आदार पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन की टीम के साथ मिलकर बरौली थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आठ लड़कियों को मुक्त कराया। साथ ही तीन आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन आर्केस्ट्रा संचालकों से पूछताछ कर रही है।

