मौत भी नहीं कर सकी अलग...पति का शव देखते ही पत्नी ने तोड़ा दम, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार; पूरे गांव में शोक
Tuesday, Nov 25, 2025-12:15 PM (IST)
Bihar Desk: पति के दुनिया से चले जाने का सदमा उसकी पत्नी नहीं झेल पाई और शव देखते ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। दोनों का संस्कार एक ही चिता पर हुआ। इस गमगीन खबर को जिसने भी सुना उसकी आंखों में आंसू आ गए। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया।
दरअसल, यह दुखद घटना मध्य प्रदेश के खरगोन जिले महेश्वर के पास गांधीनगर गांव की है, जहां 50 वर्षों से सुखमय वैवाहिक जीवन जी रहे नवल पटेल और उनकी पत्नी सलिता बाई का एक ही दिन में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि नवल पटेल अपने बेटे के ससुराल मोरगढ़ी धामनोद में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुए थे, जहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत धामनोद हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों के प्रयास के बावजूद उनकी मौत हो गई।
पूरे गांव में शोक की छाया
जब नवल पटेल का शव घर लाया गया, तो उनकी पत्नी सलिता बाई इस दुख को सहन नहीं कर सकीं और वहीं गश खाकर चल बसीं। पति-पत्नी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया, और यह दृश्य पूरे गांव के लिए भावुक कर देने वाला रहा। गांव के लोग बताते हैं कि इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक की छाया छा गई। न किसी घर में चूल्हा जला, न कोई सो पाया।
नवल पटेल और सलिता बाई का वैवाहिक जीवन विवादमुक्त और प्रेमपूर्ण था। इस कारण, दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। यह घटना गांव और आस-पास के क्षेत्रों के लिए गहरी संवेदनाओं का प्रतीक बन गई है।

