Pawan Singh Wife: पवन सिंह की पत्नी और काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह पर FIR दर्ज, अचार संहिता उल्लंघन का आरोप

Thursday, Nov 13, 2025-10:50 AM (IST)

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता पवन सिंह की पत्नी और काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई की पुष्टि बिक्रमगंज के SDM (सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट) प्रभात कुमार ने की।

जानें क्या था पूरा मामला
प्रभात कुमार के अनुसार, भोजपुरी अनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह मतदान से एक दिन पहले 10 नवंबर की रात बिक्रमगंज के एक होटल में अपने समर्थकों के साथ ठहरी हुई थीं। एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम ने विंध्यवासिनी होटल पर छापा मारा, जहां ज्योति सिंह और उनके 15-18 समर्थक चुनाव दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए ठहरे हुए थे। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार और संबंधित गतिविधियां बंद होनी चाहिए और प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद बाहरी प्रचारकों को निर्वाचन क्षेत्र में रहने की अनुमति नहीं है।

एसडीएम प्रभात कुमार ने कहा, "काराकाट विधानसभा अभियान 9 नवंबर को शाम 5 बजे समाप्त हो गया। होटल खाली करने के निर्देश के बावजूद, ज्योति सिंह और उनके समर्थक होटल में ही रुके रहे।" उन्होंने आगे बताया कि निरीक्षण के दौरान, उनकी दो गाड़ियों के परमिट समाप्त हो चुके थे, जबकि तीसरी अनधिकृत थी। होटल के रजिस्टर में भी कमरों में ठहरे कई लोगों का नाम दर्ज नहीं था।  एसडीएम ने कहा, "मौजूद सभी लोग निर्वाचन क्षेत्र के बाहर के थे और उन्होंने चुनाव टीम के साथ सहयोग नहीं किया।" उन्होंने आगे कहा कि समर्थकों ने सरकारी काम में बाधा डाली और निरीक्षण के दौरान परिसर से वाहन भी हटा दिए। एसडीएम ने पुष्टि की कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और सरकारी कर्तव्य में बाधा डालने से संबंधित प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, "वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

static