Road Accident: नशे में धुत Car Driver ने बाइक सवार को रौंदा, 2 लोग घायल; जमुई जिले की घटना
Thursday, Nov 13, 2025-04:35 PM (IST)
Jamui Road Accident: बिहार के जमुई जिले में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक कार चालक ने शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शराबी कार चालक को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बुधवार रात शहर के कांग्रेस दफ्तर के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि कल्याणपुर निवासी रोहित कुमार बाइक पर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कल्याणपुर से उझंडीह जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में नशे में धुत शख्स कार चलाता हुआ सामने से आ रहा था तभी उसने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पलट गई और उनकी पत्नी और बच्चा घायल हो गए। वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद गाड़ी दुकान में घुसा दी। हालांकि दुकान में कोई नहीं था इसीलिए दर्दनाक हादसा होने से बच गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही कार चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

