सीवान में रईस खान सहित चार गिरफ्तार, एक देशी कट्टा,10 मोबाइल फोन और 43 कारतूस सहित अन्य सामान बरामद

Monday, Sep 22, 2025-12:40 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के सिवान जिले की पुलिस ने रविवार को भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

सारण प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) निलेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर सिवान पुलिस एवं विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त कारर्वाई की। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले के टॉप टेन सूची में शामिल कुख्यात अपराधी रईस खान, मुन्ना खान, शाह आलम को सिसवन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से तथा मोहम्मद आफताब को सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

रईस खान पर पूर्व से 52 आपराधिक मामले दर्ज

डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, एक देसी कट्टा, 43 कारतूस, 4.50 किलोग्राम मादक पदार्थ, दस मोबाइल फोन, दो वाकी टॉकी डिवाइस, एक बुलेट प्रूफ जॉकेट, सात वाहन , दो चाकू एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक रिकाडर् रहा है। रईस खान पर पूर्व से 52 आपराधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static