साइबर अपराधियों पर नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार, मोबाइल और कस्टमर डेटाशीट बरामद
Friday, Sep 19, 2025-08:59 PM (IST)

नवादा:नवादा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव में की गई, जहां साइबर अपराधी गिरोह बनाकर भोले-भाले लोगों को फर्जी लोन दिलाने के नाम पर ठग रहे थे।
छापेमारी में साइबर गैंग का भंडाफोड़
18 सितंबर 2025 को वारिसलीगंज थाना को सूचना मिली कि गांव पैंगरी में कुछ युवक गिरोह बनाकर साइबर अपराध कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक नवादा के आदेश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। छापेमारी के दौरान अपराधियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर 7 आरोपियों को मौके पर दबोच लिया।
ठगी का तरीका और कबूलनामे में खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि वे बजाज फाइनेंस, इस्लामिक फाइनेंस और अन्य कंपनियों के नाम पर सस्ते दर पर लोन दिलाने का लालच देकर लोगों से पैसों की ठगी करते थे। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि इस गैंग में और भी लोग शामिल हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक और अभियुक्त को गोड़ापार गांव से गिरफ्तार किया।
बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल फोन और 4 पन्नों का कस्टमर डेटाशीट बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
- गिरिश प्रसाद, ग्राम पैंगरी, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा
- राजेश कुमार, ग्राम पैंगरी, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा
- अनिश कुमार, ग्राम पैंगरी, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा
- मनीष कुमार उर्फ मन्नु, ग्राम पैंगरी, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा
- मनीष कुमार, ग्राम पैंगरी, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा
- विक्रम कुमार, ग्राम गोड़ापार, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा
- विमलेश कुमार, ग्राम नावाडीह, थाना बटबिगहा, जिला शेखपुरा
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वारिसलीगंज थाना कांड संख्या 494/25 और 495/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।