VIDEO: मुजफ्फरपुर में 6000 रूपये रिश्वत लेते डाटा ऑपरेटर रंगे हाथों गिरफ्तार
Wednesday, Dec 28, 2022-06:53 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को बिजली कनेक्शन देने के नाम पर 6 हजार रुपए घूस लेते बिजली विभाग के डाटा ऑपरेटर अजीत कुमार सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हरिशंकर मनियारी के रहने वाले रियाजउद्दीन ने वेल्डिंग मशीन चलाने के लिए बिजली कनेक्शन के लिए मनियारी पावर सब स्टेशन में आवेदन दिया था, जिस पर बिजली ऑपरेटर अजीत कुमार सिंह ने कनेक्शन देने के नाम पर 6000 रूपये घुस की मांग की थी।