Motihari Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर कार्यपालक अभियंता, 2 लाख रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

Tuesday, Apr 29, 2025-02:35 PM (IST)

Motihari Crime News: बिहार में योजना एवं विकास विभाग के एक कार्यपालक अभियंता को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी अजय कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के मुख्यालय मोतिहारी से गिरफ्तार किया है।

2 लाख रुपए नकद बरामद
अजय कुमार पर आरोप है कि अजय कुमार ने जिले में एक पूरी हो चुकी परियोजना का भुगतान जारी करने के लिए रिश्वत ली थी। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए निगरानी ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि कार्रवाई के दौरान मौके से 2 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। गिरफ्तारी के बाद अजय कुमार से गहन पूछताछ की जा रही है। पटना विजिलेंस थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। विजिलेंस विभाग की इस कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया है और कई लोग इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही कार्रवाई में एक महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं। इस घटना की लोगों में भी खूब चर्चा हो रही है और इसे सार्वजनिक सेवा में जवाबदेही और पारदर्शिता की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

बता दें कि 18 मार्च को एसवीयू (SVU) ने बिहार के सुपौल जिले में भ्रष्टाचार के आरोप में एक कानूनगो (राजस्व अधिकारी) को गिरफ्तार किया। आरोपी विकास कुमार को शिकायतकर्ता और निवासी अनुपम कुमार से 5,000 रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। एसवीयू ने जदिया थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत में जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static