पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी कुख्यात RDX, लूट-हत्या समेत कई मामलों में थी तलाश

Thursday, Apr 17, 2025-12:25 PM (IST)

Criminal RDX Arrested: बिहार की समस्तीपुर जिला पुलिस ने मुक्तापुर गांव में बुधवार को छापेमारी कर 25 हजार रुपए के इनामी और कुख्यात अपराधी अंकित महतो को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपाधीक्षक विजय महतो ने समस्तीपुर में पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) एवं स्थानीय पुलिस ने मुक्तापुर स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी कर अंकित उर्फ आरडीएक्स को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी की हत्या, लूट एवं डकैती के दर्जनों मामलों में पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।              

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी समस्तीपुर जिले के आधारपुर गांव का रहने वाला है। पूछताछ के बाद अंकित को जेल भेजा जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static