VIDEO: Patna Police के हत्थे चढ़ा कुख्यात jimmy, एक साल से हो रही थी तलाश
Friday, Apr 11, 2025-03:57 PM (IST)
पटना: करीब एक साल से अपहरण मामले के कुख्यात अपराधी जिमी को गिरफ्तार करने में पटना पुलिस को सफलता मिली है। बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी जिम्मी की गिरफ्तारी हुई। इस दौरान पटना टाउन एएसपी दीक्षा ने कहा कि घटना के बाद लगभग 1 साल के लंबे अंतराल के बाद STF और पीरबहोर थाना पुलिस टीम ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के पास कुख्यत जिम्मी को गिरफ्तार किया है।