मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025: पटना के अंबर सिन्हा और ईशान भूषण ने ऑनलाइन राउंड में मारी बाजी
Tuesday, Apr 01, 2025-10:16 PM (IST)

पटना: बिहार के स्कूली बच्चों के लिए आयोजित मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 के पहले चरण के अंतर्गत ऑनलाइन राउंड संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में पटना स्थित सेंट केरेंस हाई स्कूल के छात्र अंबर सिन्हा और ईशान भूषण की जोड़ी ने पहला स्थान हासिल किया। 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित चारों ऑनलाइन राउंड में उनकी टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए।
शीर्ष टीमें और उनकी रैंकिंग
-
प्रथम स्थान: अंबर सिन्हा और ईशान भूषण (सेंट केरेंस हाई स्कूल, पटना)
-
द्वितीय स्थान: आर्यन राज और अभिराज (जेएनवी, समस्तीपुर)
-
तृतीय स्थान: साधना कुमारी और कुशाग्र राज (हाई स्कूल अकबरपुर, कहलगांव, भागलपुर)
प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वॉलिफिकेशन
ऑनलाइन राउंड में प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली शीर्ष तीन टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा, ये टीमें दूसरे चरण में प्रमंडल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए भी क्वॉलिफाई करेंगी। प्रत्येक प्रमंडल से शीर्ष तीन टीमें फाइनल राउंड में प्रवेश करेंगी।
वाइल्ड कार्ड एंट्री
प्रतियोगिता में अधिकतम स्कूलों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, ऑनलाइन प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक जिले से शीर्ष तीन स्कूलों की सर्वश्रेष्ठ टीमों को वाइल्ड कार्ड एंट्री दी जाएगी। ये टीमें भी प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
2 अप्रैल से प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता
2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बुधवार, 2 अप्रैल को दरभंगा ऑडिटोरियम, लहेरियासराय में दरभंगा प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 17 अप्रैल को पटना में होगा।
प्रतियोगिता का उद्देश्य
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 का उद्देश्य स्कूली छात्रों के बीच खेलों की जानकारी बढ़ाना और मित्रवत प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता में बिहार के सरकारी एवं निजी स्कूलों के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र भाग ले रहे हैं।