Bihar Board Inter Result 2025: इंटर परीक्षा में छात्राओं का दबदबा, सीएम नीतीश ने कहा- बेटियों की यह कामयाबी प्रेरणादायक

Tuesday, Mar 25, 2025-07:43 PM (IST)

पटना: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री ने इस बार कला, विज्ञान और वाणिज्य—तीनों संकायों में छात्राओं के टॉप करने पर विशेष प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है। उन्होंने छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को भी बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं ने बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। इससे वे हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और शिक्षा विभाग को भी कम समय में परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने के लिए सराहा। उन्होंने कहा कि समय पर रिजल्ट आने से छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई और उच्चतर कक्षाओं में नामांकन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, जिससे उनका मनोबल और उत्साह बढ़ेगा।

इस वर्ष कुल 12,80,211 परीक्षार्थियों ने इंटर परीक्षा दी थी, जिनमें से 11,07,330 परीक्षार्थी सफल रहे। इस बार का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.50% रहा। सफल परीक्षार्थियों में 5,50,065 छात्राएँ और 5,48,148 छात्र शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static