Bihar Sugarcane Scheme:.बिहार के गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा, मशीनों की खरीद पर नीतीश सरकार देगी 70% तक सब्सिडी

Saturday, Dec 13, 2025-08:57 PM (IST)

Sugarcane Subsidy Bihar: बिहार सरकार गन्ना किसानों की आय बढ़ाने और खेती को आधुनिक बनाने के लिए जोरदार कदम उठा रही है। गन्ना उद्योग विभाग की महत्वाकांक्षी गन्ना यांत्रिकरण योजना के तहत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान दिया जा रहा है। इच्छुक किसान 26 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करके इन यंत्रों की खरीद पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। विभाग का लक्ष्य है कि यंत्रों के इस्तेमाल से गन्ना की खेती आसान हो, उत्पादन लागत घटे और किसानों की कमाई कई गुना बढ़े।

व्यक्तिगत किसानों को 50% सब्सिडी, पिछड़े वर्ग को मिलेगा अतिरिक्त फायदा

योजना के नियमों के अनुसार, व्यक्तिगत गन्ना उत्पादक किसानों को चयनित यंत्रों पर मूल कीमत का 50 प्रतिशत अनुदान सीधे दिया जाएगा। सबसे बड़ी राहत यह है कि अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के किसानों को इस अनुदान पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी। इससे इन वर्गों के किसान कुल 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे।

ग्रुप खरीद पर बंपर 70% अनुदान: चीनी मिलें और समूहों के लिए स्पेशल ऑफर

सरकार ने सामूहिक खरीद को भी भरपूर प्रोत्साहन दिया है। चीनी मिल क्षेत्रों में गन्ना यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए चीनी मिलों, पैक्स, जीविका समूहों, फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO) और आत्मा समूहों को यंत्रों की समूह खरीद पर 70 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाएगा। यह प्रावधान बड़े स्तर पर यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा और छोटे-मझोले किसानों को भी इसका फायदा मिलेगा।

गन्ना उद्योग विभाग ने सभी पात्र किसानों और समूहों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि 26 दिसंबर से पहले ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन जरूर करें। समय पर आवेदन करने से अनुदान की राशि शीघ्र जारी हो सकेगी और बिहार में गन्ना उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकेगा। यह योजना राज्य के गन्ना किसानों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static