बिहार में इंजीनियरों के लिए Good News, सहायक अभियंता के 1024 पदों पर होगी भर्ती ; इस दिन से आवेदन शुरू

Tuesday, Apr 29, 2025-08:24 AM (IST)

BPSC Jobs 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (असैनिक, यांत्रिक और विद्युत) के कुल 1024 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे संबंधित विज्ञापन आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती बिहार में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर लेकर आयी है।        

आवेदन 30 अप्रैल से शुरू

ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2025 है। आवेदक को संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री (बीई,बीटेक) प्राप्त होना आवश्यक है।        

इन विभागों में सहायक अभियंता के कुल 1024 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

गौरतलब है कि सहायक अभियंता (असैनिक) के कुल पद 984 है, वहीं, सहायक अभियंता (यांत्रिक) के कुल पद 36 और सहायक अभियंता (विद्युत) के 04 पदों पर भर्ती होगी। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार और सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34 प्रतिशत और अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों को 32 प्रतिशत न्यूनतम अहर्तांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static