शिक्षा विभाग के दो कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी टीम ने 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथ दबोचा

Tuesday, May 06, 2025-11:34 AM (IST)

Bihar News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को अरवल जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) कार्यालय के प्रधान लिपिक मनोज कुमार और कम्प्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार शर्मा को 50 हजार रुपये रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र निवासी और परिवादी कृष्णनन्द सिंह ने ब्यूरो में 21 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी कि मनोज कुमार और संतोष कुमार ने सेवांत लाभ का भुगतान करने के लिए उनसे रिश्वत की मांग की है। ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में मनोज कुमार एवं संतोष कुमार शर्मा द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक और अनुसंधानकर्त्ता पवन कुमार के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया।

सूत्रों ने बताया कि धावा दल ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मनोज कुमार एवं संतोष कुमार शर्मा को पचास हजार रुपये रिश्वत लेते डीईओ कार्यालय के निकट भवानी होटल से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों को पूछताछ के बाद विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static