बिहार के 7 जिलों में जल्द बनेंगे 50 बेड वाले आयुष अस्पताल, 834 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत

Tuesday, Apr 29, 2025-02:34 PM (IST)

Ayush Hospital in Bihar: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि राज्य के सात जिलों में 50 बेड वाले आयुष अस्पताल (Ayush Hospital) जल्द बनेंगे, जिसके निर्माण के लिए 834 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। 

स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी 
मंगल पांडेय ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेहतर सोच का यह परिणाम है कि आज आयुष मंत्रालय लगातार बेहतर कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से आयुष चिकित्सा पद्धति को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में मजबूती से स्थापित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया भी जारी है। 35 हजार 383 पदों पर नई नियुक्तियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है। अगले तीन से चार महीनों में इन नियुक्ति पदों पर प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। 

इन जिलों में बनेंगे 50 बेड वाले आयुष अस्पताल 
पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में पब्लिक मैनेजमेंट कैडर की स्वीकृति से 20 हजार 16 नए पद सृजित हुए हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने ऐलान किया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के सात जिलों (गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय, गया एवं मोतिहारी) में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पतालों के निर्माण की योजना क्रियान्वित की जा रही है। वहीं राज्य आयुष समिति, आयुष आरोग्य मंदिर में पैथोलॉजी की जांच शुरु करने जा रही है। राज्य के सभी 38 जिलों में जिला संयुक्त औषधालय संचालित हो रहे हैं। राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों दरभंगा, बेगूसराय एवं राजकीय आरबीटीएस होमियोपैकथिक कॉलेज अस्पताल निर्माण कार्य के लिए 834 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिलों में मॉडल जिला अस्पतालों के निर्माण के तहत 10 बेड वाले आयुष पद्धति के अस्पताल भी होंगे।        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static