तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर दर्दनाक हादसे में 3 की मौत; मंजर देख कांप उठी रूप

Sunday, May 04, 2025-10:20 AM (IST)

Bihar Road Accident: बिहार के  मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर आज यानी रविवार अहले सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। दरअसल यहां कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। वहीं इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं इस भयानक हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर कार और ट्रक के बीच भिड़ंत

मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी हाईवे पर महिंदवारा के पास की है। बताया जा रहा है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार से आमने-सामने से आ रहे थे। जिस कारण चालकों का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ियां अनियंत्रित हो गई। जिस वजह से कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

इधर सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस हादसे की गंभीरता से छानबीन करने में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static