संकट में शाही लीची! भीषण गर्मी और बारिश की कमी ने ढाया कहर; मुजफ्फरपुर के किसान निराश
Monday, May 05, 2025-03:36 PM (IST)

Muzaffarpur Shahi Litchi: बिहार का मुजफ्फरपुर जिले की लीचियां देश ही नहीं विदेश में भी बहुत मशहूर है। लेकिन इस बार भीषण गर्मी और बारिश की कमी ने लीची की पैदावार आशाजनक नहीं देखी जा रही है। जिस कारण किसान निराश और परेशान है।
किसानों का कहना है कि झुलसाती गर्मी ने लीचियों को पकने से पहले ही फाड़ना शुरू कर दिया है। लीची की खेती के लिए उपयुक्त बारिश न होने पर उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वे लोग खुद ही पानी डालकर किसी तरह लीची के पेड़ बचा रहे हैं, लेकिन ये अधिक फायदेमंद साबित नहीं हो रहा। तपती गर्मी से लीची के छिलका और गूदा दोनों सूख रहे है।
बताया जा रहा है कि अगर एक सप्ताह तक उपयुक्त बारिश न हुई तो बाजार में शाही लीची कम नजर आएगी, जिससे न केवल किसानों को भारी नुक्सान होगा। बल्कि उपभोक्ताओं को भी इस स्वादिष्ट फल का सीमित मात्रा में ही स्वाद चखने को मिलेगा।