जमुई में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दो नक्सली गिरफ्तार; कई उग्रवादी मामलों में चल रहे थे फरार

Saturday, May 03, 2025-02:08 PM (IST)

जमुई: बिहार में उग्रवाद प्रभावित जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार की देर रात सूचना मिली थी कि करमटांड गांव में दो नक्सली छुपे हुये हैं। इस सूचना के आधार पर नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कारर्वाई करते हुए करमटांड गांव में छापेमारी की। इस दौरान दो नक्सली हरि यादव उर्फ हरिलाल यादव और नरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। 

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध जिले के बरहट थाना में कई उग्रवादी मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static