मधुबनी में बेरहम पति ने कुदाल से पत्नी की हत्या की, पुलिस ने की गिरफ्तारी

Saturday, Apr 26, 2025-09:34 PM (IST)

मधुबनी: जिले के पतौना थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी का कुदाल से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।

पत्नी की हत्या के मामले में पति, सास और एक अन्य की गिरफ्तारी

मृतक महिला की पहचान 25 वर्षीय सोनी देवी के रूप में हुई है, जो चार साल पहले बड़े धूमधाम से रीतलाल यादव से विवाह कर घर बसा चुकी थी। सोनी देवी का एक नौ महीने का बेटा भी है। सोनी की हत्या की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति रीतलाल यादव, उसकी सास और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया।

पतौना थाना अध्यक्ष राजकिशोर पंडित ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जल्द ही आरोपी परिवारजनों को हिरासत में लिया है। बेनीपट्टी के डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस लगातार अन्य आरोपियों की खोज में छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static