पूर्व मुखिया के पति की हत्या, रात में दोस्त के साथ घूम रहे थे; घर से महज 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने मारी गोलियां
Thursday, Apr 24, 2025-11:57 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी आए दिन बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मधेपुरा जिले का है, जहां अपराधियों ने पूर्व मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
सिर, गर्दन, सीने में मारी चार गोलियां
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया डॉ.अर्चना कुमारी के पति संजय जायसवाल उर्फ बमबम भगत (50) बुधवार की रात अपने दोस्त के साथ घर से महज 100 मीटर की दूरी पर सोनामुखी बाजार में घूम रहे थे। इस बीच चार-पांच की संख्या में आए अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें सिर, गर्दन, सीने में चार गोलियां लगीं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है। उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। बहुत जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। फिलहाल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।