पहले तोड़े हाथ-पैर, फिर खोपड़ी के किए 3 टुकड़े... बिहार में 5 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, शव की हालत देख कांप जाएगी रूह
Tuesday, Apr 29, 2025-01:25 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 5 साल के बच्चे अमन की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दरअसल, 23 अप्रैल को अगवा हुए अमन का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। टूटे हुए हाथ-पैर, सड़ी बॉडी और 3 टुकड़ों में बंटी खोपड़ी....हत्या इतनी बेहरमी से की गई है कि शव देखकर किसी की भी रूह कांप जाए।
जानकारी के अनुसार, लापता अमन का शव मुजफ्फरपुर के औराई में मिला है। बताया जा रहा है कि 23 अप्रैल को जब अमन पड़ोस में किसी के घर से भोज खाकर लौट रहा था, उस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। परिजनों द्वारा खोजने के बाद जब बच्चे का पता नहीं चला तो अपहरण की FIR दर्ज कराई गई।
घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला शव
बच्चे के पिता शंभू सहनी ने औराई थाना में आवेदन दिया था। आवेदन में किशोर सहनी, सुनील सहनी, जगन्नाथ सहनी और ग्रीस सहनी पर अपहरण का आरोप लगाया गया था। उन्होंने कहा कि इनसे मारपीट का पुराना विवाद है। वहीं पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी कि सोमवार को बच्चे के घर से 200 मीटर की दूरी पर एक पोखर के पास उसका शव मिला।
पॉलिथीन में लपेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
शव की हालत ऐसी थी कि पुलिस ने उसे पॉलिथीन में लपेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शव सड़-जल चुका था। पुलिस ने आशंका जताई कि शव को सड़ाने के लिए हत्यारों ने कोई केमिकल डाला होगा। पुलिस इस मामले की गंभरीता से जांच-पड़ताल कर रही है। एफएसएल की टीम से भी जांच कराई गई है।