फिल्मी स्टाइल में कैदी फरार! पेशी पर जा रहा था, तभी हथकड़ी से हाथ छुड़ाया और फिर हो गया रफूचक्कर

Wednesday, Apr 23, 2025-02:37 PM (IST)

Sasaram Crime News: बिहार में रोहतास जिले के सासाराम व्यवहार न्यायालय के समीप से एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि शराब के साथ युवक को पकड़ा गया था।     

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के बाराडीह से उत्पाद विभाग की टीम ने 16 लीटर शराब के साथ आनंद साह को पकड़ा था। सोमवार को ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी और मंगलवार जब उसे सासाराम न्यायालय लाया गया तो कानूनी प्रक्रिया के दौरान कैदी आनंद ने उत्पाद अवर निरीक्षक मनीष कुमार को चकमा दे दिया और मौके से फरार हो गया।        

सूत्रों ने बताया कि उत्पाद विभाग के कर्मी नगर थाना पहुंचे जहां उन्होंने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static