शौच करने के लिए जा रहा था युवक, तभी चुपके पांव आई मौत...एक ही पल में खत्म हुई जिंदगी
Wednesday, Apr 23, 2025-01:41 PM (IST)

Kaimur Crime News: बिहार के कैमूर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि युवक शौच करने के लिए जा रहा था। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के कुदरा रेलवे स्टेशन के पास का है। मृतक युवक की पहचान चेनारी थाना क्षेत्र के रेडिया गांव निवासी रजनीश कुमार (18) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रजनीश कुदरा थाना क्षेत्र के भैंसौड़ा गांव में एक राइस मिल में काम करता था। मंगलवार देर रात वह शौच करने जा रहा था तभी लूट के इरादे से अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और फिर उसको बुरी तरह पीटा, जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, बदमाश उसके पैसे लूटकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इलाके में फैली सनसनी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।