यज्ञ देखकर लौट रहे थे 2 चचेरे भाई, अचानक काल बनकर आया अज्ञात वाहन...पल भर में खत्म हुईं दोनों की जिंदगी

Saturday, Apr 19, 2025-06:39 PM (IST)

Nawada Road Accident: बिहार के नवादा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों भाई यज्ञ कार्यक्रम देखने के बाद वापस लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के काशीचक प्रखंड के लाल बीघा के पास की है। मृतकों की पहचान नालंदा जिले के मायापुर गांव निवासी स्वर्गीय किशन मिस्त्री के बेटे गुड्डू मिस्त्री (45) और शैलेंद्र मिस्त्री के बेटे रंजीत कुमार (27) के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे। बताया जा रहा है कि दोनों भाई काशीचक प्रखंड में चल रहे एक यज्ञ कार्यक्रम को देखकर वापिस घर लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। नवादा नगर पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान गुड्डू मिस्त्री और रंजीत कुमार के रूप में हुई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


















 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static