Rohtas Accident: रोहतास में तेज रफ्तार का कहर,अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार युवक; मौके पर मौत

Thursday, Apr 10, 2025-10:47 AM (IST)

Rohtas Accident: बिहार के रोहतास जिले में दिनारा थाना क्षेत्र के प्राणपुर में वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।        

अपना होटल बंद कर बाइक से घर लौट रहा था युवक

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि युवक बुधवार देर रात अपना होटल बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान प्राणपुर के पास एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया तब तक युवक की मौत हो गई।        

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आज सदर अस्पताल में पोस्टमॉटर्म कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक रजनीश कुमार करथ गांव के रहने वाले थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static