खड़े ट्रक में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मंजर देख कांपे लोग; एक वाहन चालक ने मौके पर तोड़ा दम
Saturday, Mar 29, 2025-02:16 PM (IST)

Katihar Road Accident: बिहार के कटिहार से एक दिल दहला देने वाले भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां दो ट्रकों की भिंड़त हो गई। वहीं इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज चौक पर कटिहार-कोढ़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 81 ए पर हुआ है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बैरियर वसूली के दौरान एक ट्रक खड़ा था तभी तेज रफ्तार से आ रहे डीसीएम ट्रक ने उस खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ट्रक चालक ने दम तोड़ दिया और ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक से ड्राइवर के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं इतने भयानक मंजर को देख लोग दहल उठे।