पटना से भभुआ लौट रहे पुलिसकर्मियों के साथ भयानक हादसा, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर; उड़े परखच्चे
Saturday, Dec 20, 2025-04:29 PM (IST)
Road Accident: बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर गांव के पास हुए सड़क हादसे में भभुआ मुख्यालय के आरक्षी उपाधीक्षक (DSP) गजेंद्र कुमार सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
बोलेरो से भभुआ लौट रहे थे पुलिसकर्मी
सभी पुलिसकर्मी राजधानी पटना से बोलेरो वाहन से भभुआ लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में क्राइम सेक्शन के इंसपेक्टर राजेश कुमार, चालक राजीव कुमार और पुलिसकर्मी करण कुमार भी घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ. विंध्याचल सिंह ने बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही कैमूर के आरक्षी अधीक्षक हरिमोहन शुक्ल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

