स्कूल से घर लौट रहा था पांचवीं का छात्र, रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा...मौके पर हुई दर्दनाक मौत।। Road Accident
Thursday, Apr 10, 2025-10:45 AM (IST)

Bettiah Road Accident: बिहार के बेतिया जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पांचवें कक्षा के छात्र को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के बैरिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वार्ड नंबर 5 में नहर के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान बैरिया पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी कलीम मियां के पुत्र मुमताज आलम (11) के रूप में की गई है। मुमताज प्राथमिक विद्यालय बैरिया में पांचवीं कक्षा का छात्र था।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बताया जा रहा है कि मुमताज आलम बैरिया प्राथमिक विद्यालय से अपने घर की तरफ जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ। वहीं, छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया-बैरिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। मामले की छानबीन की जा रही है।