7 अप्रैल को था बेटे का जनेऊ संस्कार, कार्ड बांटकर लौट रहे पिता के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, मौके पर मौत

Sunday, Mar 30, 2025-01:59 PM (IST)

Gopalganj Road Accident: बिहार के गोपालगंज जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां अपने बेटे के जनेऊ संस्कार के कार्ड बांटकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। एक पल में परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। 

जानकारी के अनुसार, घटना महमदपुर थाना क्षेत्र के काशी टेंगराही गांव के पास की है। मृतक की पहचान कटेया खास गांव निवासी 40 वर्षीय पवन पांडेय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पवन पांडेय के बड़े बेटे का 7 अप्रैल को जनेऊ संस्कार होना था। जिसके कार्ड बांटने के बाद वह देर रात साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। 

हादसे में पवन पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static