दर्दनाक हादसा! बेगूसराय से दिल्ली जा रही बस को लखनऊ में लगी आग, 5 लोगों की मौत; मची चीख-पुकार

Thursday, May 15, 2025-08:54 AM (IST)

Bihar-Delhi Route Bus Fire News: बिहार से दिल्ली जा रही एक निजी बस में बृहस्पतिवार सुबह लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में किसान पथ पर आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

 सुबह करीब पांच बजे लगी अचानक आग 

अपर पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में सुबह करीब पांच बजे अचानक आग लग गयी । उन्होंने बताया कि आग लगने से बस में सवार दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरूष की मौत हो गयी वहीं हादसे में कुछ लोग घायल भी हुये हैं जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है। वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस के ‘गेयर बाक्स' में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। 
 
बस में करीब 80 यात्री थे

सूत्रों के अनुसार बस में करीब 80 यात्री थे और बस में जब आग लगी उस वक्त सभी लोग सो रहे थे। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि बस का आपातकालीन द्वार नहीं खुला और इस वजह से लोग बस से बाहर नहीं निकल सके। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि एक किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static