कैमूर में भीषण सड़क हादसा, श्राद्धकर्म से लौट रही मां की मौत...बेटा घायल; परिजनों में मची चीख-पुकार
Tuesday, Dec 02, 2025-02:22 PM (IST)
Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में एक भीषण हादसा हुआ, जहां पर बाइक और पिकअप वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इस हादसे के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी नहर के पास की है। मृतका की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी राममूरत सिंह कुशवाहा की पत्नी पचरत्नी देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मां-बेटा अपने बहनोई के श्राद्धकर्म में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे, तभी बेतरी नहर के पास अचनाक सामने आई पिकअप से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा बबलु कुमार (23) गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जया गयाा, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

