सारण में दर्दनाक हादसा, दुकान पर काम कर रहे 29 वर्षीय युवक को यूं खींच ले गई मौत, मची चीख-पुकार
Saturday, Nov 29, 2025-10:50 AM (IST)
Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल मिस्त्री की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि हसनपुरा गांव निवासी बद्री राय का पुत्र विनोद राय (29) टेहटी पूल के समीप अपनी दुकान को साफ कर रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने विनोद को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में वह घायल हो गया। घायलावस्था में वहां मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

