मोतिहारी में दर्दनाक हादसा, 3 सगी बहनों की जलने से मौत; सदमे में परिवार

Friday, May 16, 2025-08:36 AM (IST)

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में बृहस्पतिवार को झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चियों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

मृतकों की पहचान मुस्कान कुमारी (छह), पायल कुमारी (पांच) और संतोष कुमारी (दो) के रूप में हुई है। तीनों रामबाबू शाह और ममता कुमारी की बेटियां थीं। पत्रकारों से बात करते हुए दारपा थाने के प्रभारी शुभम पांडे ने कहा, "घटना बृहस्पतिवार दोपहर को हुई जब दारपा में ममता कुमारी के पैतृक घर में आग लग गई, जहां वह हाल ही में अपनी तीन बच्चियों के साथ आई थी। तेज हवाओं के कारण आग ने जल्द ही पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। उस समय सभी बच्चियां अंदर थीं।" वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है।

थानाप्रभारी शुभम पांडे ने कहा, "दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। स्थानीय पुलिस अधिकारी पीड़ितों को निकटतम सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।" उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static