बिहार के रोहतास में दर्दनाक हादसा: अंतिम संस्कार में गए बाप-बेटा और भतीजा सोन नदी में डूबे, एक का शव बरामद

Saturday, May 17, 2025-04:47 PM (IST)

Sasaram News: बिहार में रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में शनिवार को सोन नदी में डूबकर तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उल्ली बनारा गांव के समीप सोन नदी में नहाने के दौरान तीन लोग डूब गए। काजीपुर गांव निवासी रंजन कुमार (20) शव बरामद कर लिया गया है, जबकि उसके पिता नागेश्वर शर्मा तथा एक अन्य युवक रितेश शर्मा लापता हैं। सभी लोग एक दाह संस्कार के लिए सोन नदी के किनारे गए हुए थे। दाह-संस्कार के बाद यह लोग सोन नदी में स्नान करने लगे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों डूब गए। 

वहीं, मौके पर राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम पहुंच गई है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static